The stellar fashion of the stars surprises the fans every time. Especially when it comes to the red carpet, then actresses are ready to take all kinds of risk with fashion. In this case, ranging from Anushka Sharma to Divya Khosla, wife of T series owner Bhushan Kumar. Look at the slide ahead, Risky Thai high slit of some such stars whom she managed to rob the lime light on the red carpet.
सितारों का अतरंगी फैशन हर बार फैंस को हैरान करता है। खासतौर पर बात जब रेड कार्पेट की हो तो फिर अभिनेत्रियां फैशन के साथ हर तरह का रिस्क लेने के लिए तैयार रहती हैं। इस मामले में अनुष्का शर्मा से लेकर टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला तक शामिल हैं। आगे की स्लाइड में देखिए ऐसे ही कुछ सितारों की रिस्की थाई हाई स्लिट जिसे पहन वो रेड कार्पेट पर लाइम लाइट लूटने में कामयाब रहीं।
#Redcarpet #Actresseslook #Highslitdress